14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बारिश भी नहीं देख पायेगी सड़कें !

देवघर: राष्ट्रपति के आगमन पर देवघर की सड़कें कुछ दिनों के लिए चकाचक तो जरूर कर दी गयी, मगर तकनीकी दृष्टि से इन सड़कों की आयु अधिक दिनों तक नहीं रह सकती है. विभाग ने तैयारी में इतना विलंब कर दिया कि कई सड़कों का निर्माण रात भर में करना पड़ा. इस आनन-फानन की तैयारी […]

देवघर: राष्ट्रपति के आगमन पर देवघर की सड़कें कुछ दिनों के लिए चकाचक तो जरूर कर दी गयी, मगर तकनीकी दृष्टि से इन सड़कों की आयु अधिक दिनों तक नहीं रह सकती है. विभाग ने तैयारी में इतना विलंब कर दिया कि कई सड़कों का निर्माण रात भर में करना पड़ा.

इस आनन-फानन की तैयारी में गुणवत्ता की अनदेखी हुई. राष्ट्रपति आगमन पर पथ निर्माण विभाग व नगर निगम ने छह सड़कें तैयार की थी. इसमें लगभग सवा पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये.

इसमें कुंडा मोड़ से एयरपोर्ट रोड, प्राइवेट बस स्टैंड से पांडेय दुकान, रामजानकी मंदिर से पुरनदाहा रोड, स्टेडियम रोड, बाजला चौक से राय एंड कंपनी मोड़ व पोस्टमार्टम हाउस रोड है. इसमें तीन सड़क स्टेडियम रोड, पोस्टमार्टम हाउस रोड व बाजला चौक से राय एंड कंपनी मोड़ रोड राष्ट्रपति के आगमन से ठीक पहले एक रात में तैयार की गयी. इन सड़कों के निर्माण में तकनीकी लापरवाही हुई है, बिना जीएसबी व पेचिंग कार्य किये सीधे गिट्टी लगा दिया गया है. इसमें अलकतरा भी पर्याप्त नहीं डाला गया है.

पोस्टमार्टम हाउस सड़क अभी से ही लगी उखड़ने
नगर निगम से तैयार पोस्टमार्टम हाउस रोड राष्ट्रपति आगमन के एक दिन पहले तैयार हुआ. आनन-फानन में तैयार इस वीवीआइपी की गुणवत्ता अभी से जवाब दही रही है. सड़क का कालीकरण सही ढंग से नहीं होने पर सड़क की परत अभी से उखड़ने लगी. विशेषज्ञों के अनुसार इसमें सही ढंग से पेचिंग नहीं किया गया व पर्याप्त मात्र में अलकतरा नहीं डाला गया है, जिस कारण पहली बारिश से उपर की गिट्टी भर-भरा कर बाहर आ जायेगी. बताया जाता है कि इस सड़क के निर्माण लगभग 15 रुपये खर्च किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें