मधुपुर/देवघर: नगर भवन में हिंद मजदूर किसान यूनियन के बैनर तले मजदूर दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष बृज भूषण राम ने की. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सुबोध प्रसाद व विशिष्ठ अतिथि कृष्णानंद भारती, राज्य सलाहकार डीएसपी जगदीश राम, डीएसपी एस चटर्जी उपस्थित थे.
इस समारोह में यूनियन ने 15 सूत्री मांगें रखी. इसमें न्यूनतम मजदूरी देने में भेदभाव बंद करने, सफाई कर्मचारी के स्थान पर दूसरे वर्गो को बहाल करने, मनरेगा के अंतर्गत सभी मजदूरों को एक सौ दिनों का रोजगार मुहैया कराने, दाल-भात योजना में लूट की जांच हो आदि. एसपी सुबोध प्रसाद ने अपने भाषण में मजदूरों को सुदृढ़ करने पर बल दिया. इस अवसर पर शीला देवी, चरकी देवी, अरविंद शर्मा, पप्पू मंडल, बबीता देवी, शंकर घोष, तुलसी पोद्दार, उमेश कुमार, राजू राउत, परमेश्वर दास श्रीवास्तव, बबलू रमानी, बैजनाथ रजक, शाह फैशल इकबाल उपस्थित थे.
मजदूरों ने दिखायी एकजुटता
झारखंड राज्य मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति जिला शाखा देवघर के तत्वावधान में मजदूर दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. आरमित्र स्कूल के मैदान में विभिन्न संगठनों के मजदूरों व कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया. समन्वय समिति में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट, झारखंड स्टेट इलेक्ट्रीक सप्लाई वर्क्स यूनियन, झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ,खेत मजदूर यूनियन, संताल परगना औद्योगिक मजदूर संघ, इलाहाबाद एसबेस्टस कर्मचारी संघ, हिंद मजदूर पंचायत, एलआइसी कर्मचारी संघ, बीएसएसआर यूनियन, राज्य ट्रांसपोर्ट, डाक कर्मचारी यूनियन आदि के श्रमिकों जुटे. मजदूरों ने अपने हक की लड़ाई को हमेशा बरकरार रखने की बात कही. हक के नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों मुख्य बाजार, लक्ष्मी मार्केट,ट्रेकर स्टैंड, आरएल सर्राफ आदि जगहों पर प्रदर्शन किये. मजदूर दिवस की विशेषता को भी सबों ने उजागर किये.
प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष भूतनाथ यादव,जिला सचिव कामदेव राय, उपाध्यक्ष इंद्रशन देवी, सम्मानित अध्यक्ष उपेंद्र चौरसिया, प्रो रामनंदन सिंह, नेता गीता मंडल, रघुपति पंडित,रणजीत सिंह, अरुणानंद झा, पशुपति कोल, यूके पांडेय, हरिहर यादव, महादेव पंडित, रंजीत भदानी, प्रणय कुमार, रणधीर कुमार, सोमनाथ बनर्जी, शैलेंद्र प्रसाद, ईश्वरी दास आदि कर रहे थे. रैली के बाद मजदूरों ने आम सभा की. जिसमें कामदेव राय ने मई दिवस के बारे में विस्तार से बताया व हमेशा एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करते रहें. सभा में अपनी मांगों के लिए भी प्रस्ताव लिया गया.
ग्राम रक्षा दल व मजदूर विकास समिति
झारखंड ग्राम रक्षा दल व मजदूर विकास समिति के बैनर तले खरवा पंचायत के संग्रामलोढ़िया गांव में मजदूर दिवस मनाया गया. इस मौके पर समिति के सचिव कामदेव महतो ने मजदूर दिवस के बारे में लोगों को जानकारी दी. समिति की ओर से स्थापना दिवस भी मनाया गया. मौके पर अध्यक्ष जीतेंद्र पंडित, बबलू सोरेन, विनोद सोरेन, मनोज मंडल, बालेश्वर पंडित, दशरथ पंडित, अनिल तुरी, सुदीप सिंह, अजीत सोरेन, पप्पू पंडित, मनोज राणा, श्याम सुंदर झा, कारू पासवान आदि मौजूद थे.