देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरुआजोर के पास ट्रैक्टर से दबकर शनिवार को हुई मजदूर लूटन यादव (22) की मौत के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. शनिवार को सरुआजोर के पास लूटन अचानक ट्रैक्टर से गिर पड़ा व ट्रैक्टर लूटन के उपर चढ़ गया थ. घटना के बाद गंभीर अवस्था में लूटन को देवघर में प्राइवेट क्लिनिक लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
उसके बाद परिजन लूटन का शव लेकर अपने घर बिहार के जयपुर थाना के इंदोडीह गांव चले गये थे. रविवार को पुलिस की पहल पर शव लेकर परिजन मोहनपुर थाना आये व शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.