14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहेगी तीसरी आंख की नजर

जसीडीह: यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन व आरपीएफ कृत संकल्प है. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. यह बातें आसनसोल डिवीजन के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट अमरेश कुमार ने कही. श्री कुमार सोमवार को जसीडीह स्टेशन पहुंच आरपीएफ पोस्ट, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण कर यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था आदि का जायजा […]

जसीडीह: यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन व आरपीएफ कृत संकल्प है. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. यह बातें आसनसोल डिवीजन के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट अमरेश कुमार ने कही. श्री कुमार सोमवार को जसीडीह स्टेशन पहुंच आरपीएफ पोस्ट, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण कर यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था आदि का जायजा लिया.

साथ ही श्रवणी मेले को लेकर कांवरियों सहित यात्रियों, ट्रेनों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आरपीएफ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. सीनियर कमांडेंट श्री कुमार ने कहा कि बोध गया के आंतकी हमले को देखते हुए श्रवणी मेले के दौरान कांवरियों (यात्रियों), स्टेशन व ट्रेनों आदि की सुरक्षा व सुविधा को लेकर तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इस बार श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह, बैद्यनाथधाम आदि स्टेशनों के लिए एक सौ पच्चीस (125) अतिरिक्त आरपीएफ पदाधिकारियों सहित सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. पिछले वर्ष सावन में ग्यारह सीसी टीवी कैमरा लगे थे जिसे अब बढ़ा दिया गया है. नजर रखने के लिए बड़ा स्क्रीन टीवी भी लगाया जायेगा.

चौबीस घंटे हैंड लाउडस्पीकर, खोजी स्वान दस्ता, हैंड मेटल डिटेक्टर आदि की व्यवस्था होगी. श्री कुमार ने किसी ट्रेन के ठहराव के दौरान प्लेटफॉर्म बदले जाने की जानकारी एक-डेढ़ घंटा पूर्व ही दे दी जायेगी. ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. नशा खुरानी गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए टीम गठित की गयी है. साथ ही रेल प्रशासन ने ट्रेनों के ठहराव समय में बढ़ोतरी की है. इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रसन्न कुमार, एसआइ राजीव राठी, हवलदार मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें