अमड़ापाड़ा (पाकुड़): अमड़ापाड़ा में गुरुवार को पुलिस दल पर हमला कर उनके तीन हथियार लूट लिये गये. एक एएसआइ और तीन जवानों को जख्मी कर दिया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह नक्सली हमला नहीं था. डीजीपी राजीव कुमार ने इसे स्थानीय युवकों से मारपीट या आपसी झगड़े का मामला बताया.
लूटे गये दो हथियार मिल गये हैं. घटना को लेकर एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें घटना की सूचना मिली है. उन्होंने भी नक्सली हमले की पुष्टि नहीं की है. पाकुड़ से मिली सूचना के मुताबिक, घटना शाम 6.15 बजे अमड़ापाड़ा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निकट हुई.
चुनाव को लेकर बनाये गये चेक नाका पर छह की संख्या में आये नक्सलियों ने डय़ूटी पर तैनात पुलिस पर हमला बोल दिया. सुरक्षाकर्मी जब तक संभलते, नक्सलियों ने जवानों से तीन हथियार छीन लिये. एएसआइ गणोश यादव, जवान मीसिर हेंब्रम, मो ताहिर व सनातन को जख्मी कर दिया.
चाकू के वार से एएसआइ गणोश यादव का बायां हाथ जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक घटना के पूर्व चेकनाका के निकट नक्सलियों ने स्कॉरपियो (जेएच01एआर-8691) में तोड़फोड़ की. चालक से गाड़ी की चाबी छीन ली. घटना के बाद पुलिस व नक्सलियों के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. सभी नक्सली दुमका के गोपीकांदर स्थित कुसचीरा जंगल में भाग गये. घायल एएसआइ व जवानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस व एसएसबी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मोरचा संभाला. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.