चितरा: भाजपा ने प्रदेश में साढ़े 12 साल शासन के दौरान केवल राज्य को लूटने का काम किया है. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चितरा के उपरबंधा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होने कहा कि भाजपा, आरएसएस सिर्फ धर्म की राजनीति करती है. कहा कि पीएम मोदी का सफाई अभियान केवल ढकोसला है. मोदी ने कहा था विदेशों से कालाधन लाकर गरीबों के खाते भेजा जायेगा लेकिन आज तक किसी गरीब को एक रूपया नहीं मिला. उन्होंने जनता को भाजपा से सावधान रहने व राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र रवानी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
कांग्रेस के केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार राज्य में हमारी पार्टी की सरकार बनी तो गरीबों को 35 किलो अनाज मुफ्त में दिया जायेगा. साथ ही पिछड़ी जाती के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. सभा को बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव के अलावे कई नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर दिनेश यादव, गुलाम हुसैन, शेखावत अंसारी, राजेश रंजन यादव आदि उपस्थित थे.