17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत आदिवासी संस्कृति को बिगाड़ रहे हैं : रवींद्र राय

संवाददाता, देवघरइस चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक भविष्य खतरे में आ गया है. झामुमो का संताल परगना में खाता नहीं खुलने वाला है. इससे हेमंत बौखला गये हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा रवींद्र राय ने होटल रामेश्वरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बरहेट में भाजपा […]

संवाददाता, देवघरइस चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक भविष्य खतरे में आ गया है. झामुमो का संताल परगना में खाता नहीं खुलने वाला है. इससे हेमंत बौखला गये हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा रवींद्र राय ने होटल रामेश्वरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बरहेट में भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुरमू की पत्नी के साथ झामुमो कार्यकर्ताओं ने अभद्र व्यवहार किया व ड्राइवर के साथ मारपीट कर आठ घंटे तक बंधक बनाये रखा. यह कार्य हेमंत सोरेन के इशारे पर हुआ है. भाजपा चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी. श्री राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन अपने चुनावी भाषण में आदिवासी व गैर आदिवासी में मतभेद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. श्री राय ने कहा कि झामुमो दहशत फैलाकर चुनाव लड़ना चाहती है. जबकि भाजपा सैद्धांतिक लड़ाई में विश्वास रखती है. श्री राय ने कहा कि मधुपुर एसडीओ झामुमो के एजेंट के रूप में काम रहे हैं उन्हें मधुपुर से हटाने की मांग चुनाव आयोग से की जायेगी. मौके पर मधुपुर प्रत्याशी राज पलिवार, देवघर प्रत्याशी नारायण दास व भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर राय आदि थे. पालोजोरी की घटना पर श्री राय ने कहा कि यह विरोधी दलों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है. उन्होंने मधुपुर एसडीओ एनके लाल पर आरोप लगाया कि पालोजारी की घटना पर एसडीओ एकतरफा कार्रवाई का प्रयास कर रहे थे. इससे पहले भी मधुपुर चुनाव में भी एसडीओ की भूमिका पर सवाल उठ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें