देवीपुर: विद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी कार्यालय द्वारा देवीपुर बाजार में कैंप लगाया गया. जिसमें द्वारा बकाया बिजली बिल जमा किया गया. जिसमें 31 हजार 900 रुपये की वसूली की गयी. सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीण कंज्यूमर बनने के लिए सुबह से ही जमे हुए थ़े .
मगर फ्रेंचाइजी कार्यालय के कर्मी ने कहा कि बिल वसूली का कैंप लगाया गया है. ग्रामीण उत्तेजित हो गये. कार्यालय के कनीय अभियंता विकास यादव ने बताया कि हमें कंज्यूमर बनाने का अधिकार नहीं है.
मौके पर कृष्णनंदन खवाड़े, सीताराम यादव पिंटू बर्णवाल, कन्हैया विश्वास, विनोद यादव, कटी सिंह, अशोक सिन्हा, गणोश यादव, राजेश कुमार, पवन राउत, श्यामसुंदर मंडल, कमल यादव, दामोदर राउत, अशोक राय उपस्थित थे.