7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार गिरफ्तार, दो पिस्टल व गोली बरामद

देवघर: जिला पुलिस व रेल पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम ने मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती कांड में शामिल तीन आरोपितों सहित फरजी डॉक्यूमेंट-फोटो के आधार पर सीमकार्ड बिक्री करने वाले एक दुकानदार को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश बंसल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि […]

देवघर: जिला पुलिस व रेल पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम ने मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती कांड में शामिल तीन आरोपितों सहित फरजी डॉक्यूमेंट-फोटो के आधार पर सीमकार्ड बिक्री करने वाले एक दुकानदार को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

एसपी राकेश बंसल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेल डकैती कांड से संबंधित आरोपित रांगा मोड़, सुल्तानगंज रोड निवासी मोनू कुमार राउत उर्फ मोनू सिंह समेत रांगा मोड़ हरियाली कॉम्प्लेक्स के समीप के रहनेवाले सौरभ कुमार, दर्शनिया मोड़ बीएन झा पथ निवासी सौरभ कुमार चौधरी व मोबाइल विक्रेता राम मंदिर रोड निवासी देवकांत कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. डकैती कांड में लूटी गयी मोबाइल फोन सहित फरजी दस्तावेज के आधार पर निर्गत सीमकार्ड, मेमोरी कार्ड, एक नाइन एमएम पिस्टल, नाइन एमएम की दो गोली समेत मैगजीन, एक देशी कट्टा व एक चाकू भी बरामद किया गया है. इस संबंध में नगर थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया. एसपी ने कहा छापेमारी की भनक लगते मोनू के कुछ साथी फरार भी हो गया था. उन सबों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. रेल डकैती कांड को लेकर मधुपुर(गिरिडीह) रेल थाना कांड संख्या 43/14 दर्ज है. मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, रेल इंस्पेक्टर एफ अहमद, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, एसआइ मनोज गुप्ता व रेल थाना प्रभारी मधुसुदन डे मौजूद थे.

देवकांत ने फरजी डॉक्यूमेंट व फोटो पर बेचा था सिम-कार्ड

एसपी ने कहा कि डकैती कांड में प्रयुक्त मोबाइल में लगा सीम-कार्ड फरजी डॉक्यूमेंट व फोटो पर देवकांत ने बेचा था. इस संबंध में जालसाजी व धोखाधड़ी का कांड भी दर्ज किया गया है.

हत्या व छिनतई कांड में जेल भी गया था मोनू

एसपी ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि मोहनपुर थाना कांड संख्या 101/11 अधिवक्ता हत्याकांड में मोनू आरोपित रहा है व जेल भी गया था. वहीं नगर थाना कांड संख्या 289/12 में भी वह जेल गया था. यह मामला मारपीट व छिनतई से संबंधित है.

छापेमारी टीम के पदाधिकारियों को मिलेगा रिवार्ड

एसपी ने कहा छापेमारी टीम में नगर थाने के जेएसआइ मनोज कुमार गुप्ता व रेल थाना प्रभारी मधुसुदन डे सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को उन्होंने रिवार्ड देने की घोषणा की.

अपराधियों को शरण देने वाले मकान मालिकों को नहीं छोड़ेगी पुलिस

एसपी ने कहा कि शीघ्र मकान मालिक अपने किरायेदारों का सत्यापन करा लें. अगर शहर में किराये पर रहने वाले कोई अपराधी गिरफ्तार हुआ तो संबंधित मकान मालिकों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें