21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की नजर राज्य की खनिज संपदा पर: शिबू

फोटो:- 15 चितरा 01 सभा को संबोधित करते शिबू सोरेन, चंपई सौरेन, स्पीकर व अन्यचितरा. थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सभा को संबोधित किया. शिबू ने कहा कि राज्य में अपार खनिज संपदा है, जिसका केंद्र सरकार दोहन कर रही है. मोदी की नजर राज्य की खनिज संपदा पर है. […]

फोटो:- 15 चितरा 01 सभा को संबोधित करते शिबू सोरेन, चंपई सौरेन, स्पीकर व अन्यचितरा. थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सभा को संबोधित किया. शिबू ने कहा कि राज्य में अपार खनिज संपदा है, जिसका केंद्र सरकार दोहन कर रही है. मोदी की नजर राज्य की खनिज संपदा पर है. केंद्र राज्य को वाजिब हक नहीं दिला कर झारखंड वासियों के साथ अन्याय कर रही है. जल, जंगल, जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए झामुमो का राज्य की धरती पर जन्म हुआ है. राज्य निर्माण के १४ वर्षों में लगभग दस वर्ष भाजपा ने ही शासन किया. इस दौरान राज्य को खोखला कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुचक्र से बचना होगा. शिबू सोरेन ने राज्य के विकास के लिए झामुमो के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान झामुमो प्रत्याशी शशांक शेखर भोक्ता के पक्ष में उन्होंने वोट अपील की. सभा को झामुमो केंद्रीय सचिव विनोद पांडे, झामुमो जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, चांदो मंडल, उदेश्वर देश मांझी, सीताराम किस्कू, टारजन, रमेश दत्ता, राम किशोर मंडल, रजाउद्दीन अंसारी, देवेन मुर्मू, हरकिशोर कोल, राजेश राय, बैद्यनाथ पाल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें