21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो कांफ्रेंसिंग से भारत निर्वाचन आयोग ने की तैयारी की समीक्षा

फोटो संजीव में -दिल्ली से डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर व राज्य निर्वाचन आयोग के सीइओ पीके जाजोरिया ने ली पूरी जानकारी-अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देशमुख्य संवाददाता, देवघरचौथे फेज के मतदान से पूर्व शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी की समीक्षा की. निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से […]

फोटो संजीव में -दिल्ली से डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर व राज्य निर्वाचन आयोग के सीइओ पीके जाजोरिया ने ली पूरी जानकारी-अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देशमुख्य संवाददाता, देवघरचौथे फेज के मतदान से पूर्व शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी की समीक्षा की. निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर, चीफ इलेक्शन अफसर झारखंड(रांची) पीके जाजोरिया सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. आयोग ने जिला प्रशासन से जानना चाहा कि सभी बूथों पर मतदान दल पहुंचे गये या नहीं, रवानगी की स्थिति क्या है. इसके अलावा सुरक्षा के क्या इंतजाम किये गये हैं. अतिसंवेदनशील बूथ, संवेदनशील बूथों पर फोर्स की तैनाती किस प्रकार की गयी है. इस संंबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार ने आयोग को जानकारी दी कि सभी 810 बूथों पर मतदान दल रवाना हो गया है. सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसके अलावा आयोग ने यह भी जानकारी चाही कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्या-क्या कार्यक्रम और इंतजाम किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम हुए हैं. जिले में 50 आदर्श बूथ बनाये गये हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऑब्जर्वर एमभी एस रामी रेड्डी, सुवा लाल, सतीश कुमार, टीम राम बाबू, राजिंदर चौधरी, एसपी राकेश बंसल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें