17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो लालू मेरा नहीं हुआ तो आपका क्या होगा : रामकृपाल

देवघर/करौं: राष्ट्रीय जनता दल में 35 वर्ष तक रहने के बाद मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला. मेरे जैसे कार्यतकर्ता का जब लालू प्रसाद यादव नहीं हुआ तो वह आपका क्या होगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मोहनपुरहाट मैदान में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो […]

देवघर/करौं: राष्ट्रीय जनता दल में 35 वर्ष तक रहने के बाद मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला. मेरे जैसे कार्यतकर्ता का जब लालू प्रसाद यादव नहीं हुआ तो वह आपका क्या होगा.

उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मोहनपुरहाट मैदान में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो मेरा हक था उससे लालू प्रसाद ने वंचित कर अपनी पुत्री को दिया. लेकिन भाजपा ने मुझे सम्मानपूर्वक टिकट दिया व जनता ने विश्वास जताकर वोट दी. रामकृपाल ने कहा कि 15 वर्षो तक राजद ने बिहार का विकास नहीं, बल्कि अपने परिवार का विकास किया. लालू प्रसाद ने बिहार की जनता को केवल ठगने का कार्य किया है. इसी तर्ज पर देवघर में राजद के प्रत्याशी ने जनता को ठगने का कार्य किया. गरीब कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखने वाली पार्टी राजद का अब बिहार में ही कोई अस्तित्व नहीं बचा तो झारखंड में कौन पूछेगा. श्री यादव ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को वोट देने की अपील की.

बाबा नगरी से पूर्ण बहुमत का संकल्प : मुंडा : पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस व जेएमएम ने राज्य को लूटा. लेकिन जेल जाने की बारी आयी तो केवल निर्दलीय गये और कांग्रेस-जेएमएम के लोग बच गये. कांग्रेस-जेएमएम ने राज्य की प्रतिष्ठा को डुबोया है. इस कलंक को मिटाने के लिए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प इस बाबा नगरी से लें. श्री मुंडा ने नारायण दास के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह, प्रत्याशी नारायण दास, बिनोद दत्त द्वारी, शंकर पासवान, चंद्रशेखर यादव, चंद्रमोलेश्वर यादव, तारानंद सिंह, जगरनाथ यादव, संजय गुप्ता, पप्पू राव, राजेश मंडल, भोला गुप्ता, चितरंजन झा, विष्णु मंडल, टीपन राय, विभूति झा व लीलू मंडल आदि थे.

उधर, करौं में भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार के पक्ष में नेता द्वय ने जनसभा कर वोट अपील की. इस दौरान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह, बलबीर राय, सुधीर यादव, संजय गुप्ता, सचिन राय, दिलीप यादव, अशोक यादव, महेश सिंह, अजित रवानी, लालमणी मंडल, शालीग्राम राय, अरूण राय, दिवाकर मंडल, सुधीर पोद्दार आदि थे. निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल भारद्वाज ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें