21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से उतरे यात्री का पैसा ले भागा

जसीडीह: बुधवार की रात किसी ट्रेन से उतरे मनोज यादव नामक यात्री को अपने झांसा में ले हजारों रुपये लेकर अपराधी के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. यात्री श्री कुमार पैसे छीन लेने की शिकायत लेकर जीआरपी एवं जसीडीह थाना भटकता रहा. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि 11 दिसंबर को अहले सुबह […]

जसीडीह: बुधवार की रात किसी ट्रेन से उतरे मनोज यादव नामक यात्री को अपने झांसा में ले हजारों रुपये लेकर अपराधी के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.

यात्री श्री कुमार पैसे छीन लेने की शिकायत लेकर जीआरपी एवं जसीडीह थाना भटकता रहा. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि 11 दिसंबर को अहले सुबह मनोज यादव नामक यात्री थाना आया और बताया कि ट्रेन से उतर कर जयपुर जाने के लिए स्टेशन से बाहर गया. तभी वहां एक आदमी ने उनसे पूछा कहां जाना है तो उसने जयपुर जाने की बात कही. इसके बाद उक्त व्यक्ति स्टेशन परिसर से गली के रास्ते बाहर ले गया.

जहां एक मारुति खड़ा था और पहले से तीन आदमी बैठा था. मनोज भी गाड़ी में बैठ गया. इसके बाद उक्त व्यक्ति जो मारुति का चालक था ने गाड़ी चलाता हुआ एक मैदान के पास ले गया और पहले से बैठा तीन लोग व चालक ने मिलकर उससे करीब दस हजार रुपये छीन लिया. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि छिनतई की घटनास्थल जसीडीह थाना होने के कारण मनोज को जसीडीह थाना भेज दिया गया. उधर जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पैसा छिनतई घटना की शिकायत किसी ने नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें