देवघर: संताल परगना में 14 व 20 दिसंबर को चौथे व पांचवें चरण के लिए मतदान होना है. इस बाबत बुधवार को देवघर के कुंडा स्थित हवाई अड्डा परिसर के सभा कक्ष में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी राजीव कुमार ने की. बैठक के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीजीपी ने कहा कि संताल परगना प्रमंडल में चौथे व पांचवें चरण में चुनाव होना है. जिला प्रशासन की तैयारी से हम सभी संतुष्ट हैं.
शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने को लेकर प्रत्येक बूथ पर पारा मिलिट्री, झारखंड पुलिस व आइआरबी के जवान तैनात किये जायेंगे. बैठक में एडीजीपी कमल नयन चौबे, डीजीपी अभियान मुरारी लाल मीणा, सीआरपीएफ कमांडेंट सीएस कांबले, बोकारो आइजी तदाशा मिश्र, डीआइजी प्रिया दुबे, डीसी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल, एएसपी शम्स तबरेज आदि शामिल थे.
नक्सल प्रभावित इलाके में बरती जायेगी सतर्कता
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित जिलों से सटे सीमावर्ती इलाका जमुई व बांका जिलों में कड़ी निगरानी रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान हुई चूक की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए संबंधित जिलों के एसपी को रणनीति बनाने का निर्देश दिया गया है.
वोटर निर्भीक होकर करें वोट
डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि वोटरों से अपील है कि वे चुनाव के दिन भयमुक्त होकर घर से बाहर निकलें व निर्भीक होकर वोट करें. इसके लिए प्रशासन की ओर से जोरदार तैयारी की गई है. हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती होगी. साथ ही साथ हर बूथ तक पेट्रोलिंग पार्टी की पहुंच रहेगी.
बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना
वार्ता के बाद डीजीपी श्री कुमार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके साथ एडीजीपी केएन चौबे,आइजी बोकारो आर मिश्र साथ थे. उसके बाद वापस रांची के लिए हेलीकॉप्टर से लौट गये.