देवघर: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के दिल्ली व मुंबई के अफसर देवघर पहुंच गये हैं. देवघर हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में एक अहम बैठक होगी.
बैठक में सांसद निशिकांत दुबे, नागर विमानन व पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती, डीसी राहुल कुमार, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी पवन कुमार व एएआइ के अधिकारी शामिल होंगे.
एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण मामले की चर्चा होगी. साथ ही श्रवणी मेले को ध्यान में रखकर विमान सेवा शुरू करने पर भी विचार हो सकता है.