Advertisement
एसबीआइ अधिकारी बन पिन लिया, फिर 48 हजार उड़ाया
देवघर : कुंडा थानांतर्गत तपोवन किसनीडीह निवासी एक ग्रामीण को कॉल कर धारक ने खुद को एसबीआइ अधिकारी बता कर उसके एटीएम कार्ड का पिन कोड जान लिया और कुछ ही देर में उसके एटीएम कार्ड से11 बार ट्रांजेक्शन कर 48 हजार 920 रुपया उड़ा लिया. जब रुपये निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया तब […]
देवघर : कुंडा थानांतर्गत तपोवन किसनीडीह निवासी एक ग्रामीण को कॉल कर धारक ने खुद को एसबीआइ अधिकारी बता कर उसके एटीएम कार्ड का पिन कोड जान लिया और कुछ ही देर में उसके एटीएम कार्ड से11 बार ट्रांजेक्शन कर 48 हजार 920 रुपया उड़ा लिया.
जब रुपये निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया तब उसे मामले की जानकारी हुई. आनन-फानन में अपने मामा के साथ नगर थाना पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत दी. हालांकि नगर पुलिस ऐसी किसी शिकायत मिलने की बात से इनकार कर रही है.
जानकारी हो कि किसनीडीह निवासी विवेक कुमार यादव को मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से रविवार को कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने को एसबीआइ अधिकारी बताया तो उसने गंभीरता से लिया. उसके द्वारा कहा गया कि एटीएम कार्ड पुराना होने के कारण नया निर्गत किया जा रहा है. नया एटीएम कार्ड व पिन नंबर बैंक द्वारा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है.
इस पर मोबाइल धारक द्वारा पुराने एटीएम का पिन पूछने पर विवेक ने उसे बता दिया. कुछ ही देर में मोबाइल पर मैसेज आया कि सात बार में उसके खाते से 35 हजार रुपये, एक-एक बार में क्रमश: 1000, 2000, 2020 व 8900 रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली गयी है. मैसेज देखने के बाद वह आवाक रह गया. उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ शिकायत देने थाना पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement