17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से पाकुड़ ले जाया जा रहा दो ट्रक शराब जब्त

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया ट्रकचालक द्वारा दिखाये कागजात से संतुष्ट नहीं हुए दंडाधिकारी दंडाधिकारी की सूचना पर पहुंचे अपकारी विभाग के पदाधिकारीसमाचार लिखे जाने तक कागजातों की जांच पड़ताल जारीफोटो कागजात की जांच करते थाना प्रभारी व अपकारी विभाग के अधिकारीप्रतिनिधि, सारठशनिवार की शाम सारठ-मधुपुर स्थित सिमरामोड़ के बैरियर के पास उड़नदस्ता टीम […]

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया ट्रकचालक द्वारा दिखाये कागजात से संतुष्ट नहीं हुए दंडाधिकारी दंडाधिकारी की सूचना पर पहुंचे अपकारी विभाग के पदाधिकारीसमाचार लिखे जाने तक कागजातों की जांच पड़ताल जारीफोटो कागजात की जांच करते थाना प्रभारी व अपकारी विभाग के अधिकारीप्रतिनिधि, सारठशनिवार की शाम सारठ-मधुपुर स्थित सिमरामोड़ के बैरियर के पास उड़नदस्ता टीम दंडाधिकारी सह बीसीओ दिवाकर मिश्रा व थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में टीम ने दो ट्रक जे एच-01-ए वाई/0977 व जेएच 01/ए के -8677 को रोका पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि दोनों ट्रक में शराब लदा है. यह शराब रांची से दुमका व पाकुड़ ले जाया रहा था. थाना प्रभारी द्वारा दोनों वाहनों के कागजात मांगे गयेे. बीसीओ दिवाकर मिश्रा कागजात देख कर संतुष्ट नहीं हुए व सूचना बीडीओ प्रमोद कुमार दास को दी. थाना प्रभारी ने भी अपकारी विभाग को शराब लदे ट्रक के बारे में सूचित किया. सूचना पाकर अपकारी विभाग एसआइ देवीलाल सोरेन अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे व कागजात की जांच शुरू कर दी. साथ ही रांची स्थित अपकारी विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर इसकी जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जेएसआइ केएन शर्मा समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे. बता दें कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार मतदाताओं को प्रलोभन समेत अन्य आशंका को लेकर विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ट्रक जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें