देवघर: सीजेएम की अदालत द्वारा महिला नगर थाना कांड संख्या 160/13 के काराधीन आरोपित सनोज राय की जमानत अरजी पर सुनवाई के बाद रिजेक्ट कर दिया गया.
इन पर खादी भंडार परिसर की रहनेवाली एक नाबालिग छात्र ने सामूहिक दुष्कर्म करने व लंबे समय तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. कहा है कि खादी भंडार के मैनेजर व कैशियर द्वारा यौन शोषण किया और वह गर्भवती हो गयी. बाद में एक निजी क्लिनिक में पुत्री को जन्म दी.
मामले का खुलासा होने के बाद एफआइआर दर्ज हुआ. इस मामले में अशोक राय व सनोज राय को आरोपित किया गया है. अशोक राय की जमानत पहले ही सीजेएम ने खारिज कर दी है. सनोज राय के बेल पिटीशन पर सुनवाई के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत अरजी अस्वीकृत कर दी गयी.