देवघर: अंतरराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस के मौके पर सूजक समूह, मूक बधीर एवं मंदबुद्धि बच्चों के विशेष विद्यालय द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बजरंगी चौक के पास लगाये गये जागरूकता शिविर का शुभारंभ पांच छात्रों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सृजक-समूह के सचिव उमा शंकर ने कहा कि नि:शक्त होना पूर्वजन्म का पाप नहीं है.
यह केवल हमारी अज्ञानता के कारण से है. हमें गर्भावस्था से पहले, गर्भावस्था के दरम्यान एवं गर्भावस्था के बाद योग्य चिकित्सक एवं परामर्शी के संपर्क में रहना चाहिए. हमें सही समय पर अपने बच्चों के बारे में योग्य चिकित्सक एवं विशेष विद्यालय से संपर्क करना चाहिए. संस्था की रेणु ने कहा कि नि:शक्त भी हमारी तरह ही इनसान हैं.
केवल जागरूकता की कमी की वजह से नि:शक्तता से ग्रसित हो गये हैं. रश्मि ने कहा कि नि:शक्त हमारे समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं. जागरूकता शिविर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. पर्चा आदि भी वितरित किया गया. जागरूकता शिविर को सफल बनाने में रूपा, नेहा, हीरालाल, गुड्डू, रंजन, सुदामा देवी मौजूद थी.