7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::: जिला प्रशासन ने मतदान की अपील

घर-घर जाकर मतादाताओं को किया गुलाब भेंटमतदान अवश्य करें : डीसीसंवाददाता,जामताड़ा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने घर घर गए और मतदाताओं को गुलाब फूल भेंट कर मतदान के लिए प्रेरित किये़ उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह महाविद्यालय के बूथ नंबर 222, 223 गये़ वहीं […]

घर-घर जाकर मतादाताओं को किया गुलाब भेंटमतदान अवश्य करें : डीसीसंवाददाता,जामताड़ा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने घर घर गए और मतदाताओं को गुलाब फूल भेंट कर मतदान के लिए प्रेरित किये़ उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह महाविद्यालय के बूथ नंबर 222, 223 गये़ वहीं पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायछांद के बूथ नंबर 203, 204, 205, उमवि सर्खेलडीह 206 क्षेत्र गये तथा लोगों को गुलाब फूल देकर मतदान के लिए प्रेरित किया़ उपायुक्त श्री सिंह ने लोगों को मतदान के अधिकार और मतदान करने के फायदों की जानकारी दी. इसके साथ ही मतदान अवश्य करने की भी अपील की. कार्यपादक दंडाधिकारी महेंद्र माझी ने टीम के साथ पूराना एनएससी कार्यालय के बूथ संख्या 212, 213 और जेबीसी विद्यालय 214, 215 के पोषक क्षेत्र के मतदाताओं के घर जाकर गुलाब फूल देकर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया़ वहीं मिहिजाम में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा एवं डीपीआरओ प्रवीण चौधरी ने शहर कृष्णा नगर, कोड़ापाड़ा, हाड़ीपाड़ा एवं केवटजाली आमबागान, मालपाड़ा के पहाडि़या टोला में लोगों को गुलाब भेंट कर 20 दिसंबर को मतदान करने की अपील की. एसडीपीओ राजबली शर्मा, सीओ हेमा प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश प्रीयदर्शी, नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री देवी, उपाध्यक्ष सलील रमण वार्ड पार्षद रीता देवी, रमा दास ने कई वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. ………….फोटो है 30 जाम 10 एसपी मतदाता को फूल देते, 11 डीसी मतदाता को फूल देते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें