देवघर: पंडा धर्म रक्षिणी का चुनाव प्रचार शुक्रवार से थम गया. चुनाव समिति की अनुसार प्रत्याशी अब प्रत्यक्ष रुप से प्रचार नहीं करेंगे. स्थानीय नेहरु पार्क में 30 जून रविवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चरण द्वारी ने दी. श्री द्वारी ने बताया कि चुनाव के दिन अठगंवा एवं नवासा के मतदाताओं को मतदान के समय पहचान पत्र साथ में रखना अनिवार्य है. चुनाव स्थल पर तीन खंडों में चार चार बूथ बनाया जायेगा. हर खंड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं मंत्री के लिए अलग बूथ बनाने की बात कही.
अध्यक्ष ने चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निबटने के लिए चुनाव स्थल पर सुबह आठ बजे से देर रात परिणाम की घोषणा होने तक एक सेक्शन पुलिस आर्म्स पार्टी, पुलिस अधिकारी के अलावे दंडाधिकारी की तैनाती के लिए एसपी व डीसी को पत्र लिखने की जानकारी दी. इस बार समिति की ओर से समाज में नि:शक्त व असहाय मतदाताओं के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. इनके लिए बुथ संख्या ‘डी खंड’ अलग से बनेगा. इसमें भी अलग से चार बूथ होंगे.