तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम – परिवार विहीन छह वर्ष की जगह जीरो वर्ष के बच्चों को शरण देने पर विचार-नारायण सेवा आश्रम के क्रिया कलापों की जांच सरकारी स्तर पर कराने पर जोरसंवाददाता,जसीडीह जसीडीह के बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर के भवन में गुरुवार को सरस कुंज के सदस्यों एवं जिले के एनजीओ सचिवों व प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता देवघर डीडीसी सह सरस कुंज के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान डीडीसी श्री सिंह ने सरस कुंज के आंचल, छांव एवं स्नेह के बारे में चर्चा कर एनजीओ के सचिवों एवं प्रतिनिधियों को कई दिशा-निर्देश देकर सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि एनजीओ की मुख्य भूमिका जागरूकता लाना है जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं. श्री सिंह ने कहा कि आज लोग इतने व्यस्त हो गये हैं कि सेवा नहीं कर पाते हैं, जबकि पैसा देना चाहते है. ऐसे में एक सकारात्मक सोच के साथ सामुदायिक सहयोग से इस सरस कुंज में अनाथ बच्चों के लिए आंचल तथा असहाय महिलाओं के लिए छांव नामक आश्रम का संचालन किया जा रहा है. इसलिए एनजीओ सहयोग कर अपने-अपने क्षेत्र के गांव,पचायत आदि में परिवार विहीन व दृष्टिहीन बच्चों,असहाय महिलाओं को सरस कुंज तक लाने का काम करें. साथ ही अगली बैठक जनवरी-15 में करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान कुंज के वाइस चेयरमेन पवन टमकोरिया, सविच नरेंद्र कुमार झा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय, छांव संयोजक रीता चौरसिया, प्रो रामनंदन सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर सरस कुंज के प्रबंधक मधु कुमारी, लेखापाल सुबोध कुमार दुबे सहित दर्जनों जिले के देवघर, मधुपुर आदि स्थानों के दर्जनों एनजीओ के सचिवों एवं प्रतिनिधि उपस्थिति थे.
BREAKING NEWS
डीडीसी ने जिले के एनजीओ के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम – परिवार विहीन छह वर्ष की जगह जीरो वर्ष के बच्चों को शरण देने पर विचार-नारायण सेवा आश्रम के क्रिया कलापों की जांच सरकारी स्तर पर कराने पर जोरसंवाददाता,जसीडीह जसीडीह के बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर के भवन में गुरुवार को सरस कुंज के सदस्यों एवं जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement