देवघर: चर्चित डबल मर्डर मिस्ट्री की फाइल को सीबीआइ ने अपने जिम्मे ले लिया है. केंद्र सरकार के निर्देश पर पटना सीबीआइ टीम को इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया था.
प्रथम दृष्टया जांच के बाद सीबीआइ ने विधिवत इस केस की फाइल कोर्ट से ग्रहण की एवं अनुसंधान तेज कर दी है. इस केस की आइओ नीलम श्री हैं. मामले को पहले सीआइडी जांच कर रही थी. बाद में परिजन ने इस संबंध में याचिका दायर की थी और सीआइडी से जांच कराने की याचना की थी. इसी आलोक में सीआइडी से जांच कराने का आदेश दिया गया था.
क्या है मामला
जसीडीह थाना के पुलिस लाइन के पास दोहरे हत्याकांड की घटना 26 मई 2013 को घटी थी. इसमें दो नाबालिग छात्र की हत्या कर शव को तालाब में डाल दिया था. बाद में परिजन ने जसीडीह थाना में कांड संख्या 124/13 दर्ज कराया. इसमें अज्ञात को आरोपित बनाया गया. अनुसंधान के क्रम में दो आरोपितों को पुलिस ने दबोचा, लेकिन पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने के चलते समय पर चाजर्सीट दाखिल नहीं हुआ जिससे लोअर कोर्ट से जमानत मिल गयी.बाद में केस का अनुसंधान सीआइडी को सौंपा गया.