जसीडीह : देवघर प्रखंड के खोरीपानन गांव स्थित दुखन यादव के खलिहान में सोमवार को आग लग गयी. इस घटना में श्री यादव क रखा हजारों रुपये के धान का बंडल जल कर राख हो गया. सूचना पाकर देवघर से अग्निशमन वाहन के कर्मी घटनास्थल पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जानकारी होते ही खोरीपानन पंचायत के मुखिया सुरेंद्र वर्णवाल श्री यादव के घर पहुंचे और अगलगी घटना की जानकारी ली. मुखिया श्री वर्णवाल ने बताया कि खेत से धान फसल काट कर दुखन यादव अपने खलिहान में रखा था. 24 नवंबर को खलिहान मेंं रखा करीब तीन सौ बंडल धान से अचानक आग की लपटें देख लोगों ने हल्ला किया.
इसके बाद दुखन यादव, परिजन व ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये. इसी बीच किसी ने अग्निशमन कार्यालय देवघर को सूचना दी. अग्निशमन (दमकल) वाहन के साथ कर्मी खोरीपानन पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की तत्परता के कारण आस-पास के घर सुरक्षित बच गया.