देवघर: अपर न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रहे टाइटिल सूट संख्या 59/09 राज्य बनाम आनंदमय भट्टाचार्य व अन्य के मामले की अगली सुनवाई अब 19 दिसंबर को होगी. पूर्व से 21 नवंबर को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी.
इस टाइटिल सूट में 457 प्रतिवादी बनाये गये हैं. बावनबीघा ट्रस्ट की जमीन पर सरकारी मालिकाना हक के लिए यह मुकदमा तत्कालीन उपायुक्त मस्तराम मीणा द्वारा वर्ष 2009 में दाखिल किया गया था.
सैकड़ों प्रतिवादी इस टाइटिल सूट में अपना दावा सही दस्तावेज होने के आधार पर किये जबकि सरकार की ओर से सेल डीड निरस्त करने का अनुरोध किया है. मुकदमा न्यायालय चल रहा है और इसमें सरकार की ओर से जीपी बालेश्वर प्रसाद सिंह अपना पक्ष रख रहे हैं जबकि प्रतिवादियों की ओर से एक दर्जन से भी अधिक एडवोकेट पक्ष रख रहे हैं. करनीबाग स्थित बावनबीघा की जमीन है जो निगम क्षेत्र के परिसीमन में पड़ता है. इस पर सैकड़ों आवासीय घर बने हैं.