देवघर: परिजनों के डीएनए प्रोफाइलिंग रिपोर्ट आ जाने के बाद अब पुलिस दोनों आरोपितों का भी डीएनए प्रोफाइलिंग कराना चाहती है. इसके लिये न्यायालय के निर्देश पर रविवार को काराधीन आरोपित सुधीर कुमार व सोनू सिंह का ब्लड सैंपल लिये जाने के बाद सोमवार को विशेष दूत से रांची भेजा गया. इसकी पुष्टि एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने की.
रविवार को मंडल कारा में पुलिस की देखरेख में पैथोलॉजी कर्मियों ने काराधीन उक्त दोनों युवकों का ब्लड सैंपल लिया था. ब्लड सैंपल कलेक्ट किये जाने के बाद उसे शीशे के पात्र में डाल कर सीलबंद किया गया था.
आज उसी ब्लड सैंपल को विशेष दूत द्वारा एफएसएल रांची भेजा गया. पुलिस सूत्रों का मानना है कि जल्द ही रिपोर्ट आ जायेगी.