14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त देयता समूह की कार्यशाला में निर्णय

फोटो सिटी में कैप्सन : संवाददाता, देवघर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पांच लाख भूमिहीन किसानों को फाइनांस के तहत बैंक लोन देना है. इस बाबत वनांचल ग्रामीण बैंक व नाबार्ड के सहयोग से मंगलवार को होटल महादेव पैलेस के सभागार में बैंक पदाधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भूमिहीन […]

फोटो सिटी में कैप्सन : संवाददाता, देवघर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पांच लाख भूमिहीन किसानों को फाइनांस के तहत बैंक लोन देना है. इस बाबत वनांचल ग्रामीण बैंक व नाबार्ड के सहयोग से मंगलवार को होटल महादेव पैलेस के सभागार में बैंक पदाधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भूमिहीन किसानों को गु्रप में लोन दिये जाने की जानकारी दी गई. प्रत्येक ग्रुप में कम से कम चार आदमी और अधिकतम 10 किसान शामिल होने चाहिए. जिले में 150 ग्रुप को ऋ ण देने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पूर्व वनांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमेन सतीश चंद्र पति, नाबार्ड के जीएम आरके जायसवाल, एलडीएम डीएल राम, एसबीआइ के चीफ मैनेजर (रुरल) जीएल चौधरी, को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी सुशील कुमार आदि ने इसकी शुरूआत की. इस बात की जानकारी डीडीएम बीएन सिंह ने दी. कार्यशाला में बताया गया कि वर्ष 2014 में नाबार्ड ने संताल परगना में 1250 किसानों के साथ 550 एकड़ जमीन पर धान के बीज का उत्पादन शुरू किया था. नाबार्ड के सहयोग से उन्हें ट्रेनिंग, खाद के उपयोग आदि की जानकारी दी गई. बैंकों के पदाधिकारी ने बीज खरीद कर उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है. मौके पर वनांचल ग्रामीण बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व दूसरे अन्य बैंक के पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें