फोटो सुभाष के फोल्डर मेंबिहार अंतर्गत बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के कनीबेल गांव का निवासी है मनोजपुलिस ने पेश कराया कोर्ट में, भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत पाराठा गली के समीप आभूषण व्यवसायी से हुई बैग छिनतई मामले व बरमसिया में दूसरे व्यवसायी के साथ लूटकांड और गोली मार कर घायल करने के मामले में देवघर पुलिस ने बिहार अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के कनीबेल गांव में रविवार देर रात में पुलिस ने छापेमारी की थी. वहां से पुलिस ने मनोज यादव को गिरफ्तार कर लाया था. कांड के पीडि़तों से पुलिस ने उसकी पहचान करायी. इसके बाद आरोपित को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उसके पास से बरामद बाइक (जेएच 15 इ 3810) आरोपित के पिता माथुर यादव के नाम से था. दोनों मामलों में उक्त बाइक के प्रयुक्त होने की जानकारी मिली थी. इसी नंबर के बाइक पर एक कांड में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. आरोपित का एक संबंधी का यहां के कई आपराधिक कांडों में संलिप्तता आयी थी. पुलिस उसकी भी तलाश करने में जुटी है. कई अपराधियों से भी मनोज की सांठगांठ होने की सूचना मिली थी. पुलिस इस बिंदु पर भी उससे पूछताछ करने में जुटी है. बताते चलें कि दोनों आभूषण व्यवसायी के साथ 25 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच वारदात हुई थी.
BREAKING NEWS
आभूषण व्यवसायी से छिनतई कर गोली मारने के मामले में मनोज यादव गिरफ्तार
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंबिहार अंतर्गत बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के कनीबेल गांव का निवासी है मनोजपुलिस ने पेश कराया कोर्ट में, भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत पाराठा गली के समीप आभूषण व्यवसायी से हुई बैग छिनतई मामले व बरमसिया में दूसरे व्यवसायी के साथ लूटकांड और गोली मार कर घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement