देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सभागार में चुनाव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चरण द्वारी की अध्यक्षता में उत्तराखंड में हुई तबाही व बरबादी के लिए शोकसभा की गयी.
सहायता राशि भेजने के लिए पुरोहित समाज से यथा संभव सहायता राशि तीन जुलाई तक पंडा धर्म रक्षिणी सभा के कार्यालय में जमा करने की अपील की गयी है.
ताकि विपरीत परिस्थिति में फंसे लोगों की मदद में कुछ सहायता प्रदान किया जा सके. मौके पर समिति के सुबोध झा,विनय कृष्ण झा, हीरा झा, अक्षय चरण मिश्र सहित कई सदस्य मौजूद थे.