देवघर: राजा बगीचा मुहल्ले में घरवालों ने चोरी के प्रयास करते एक युवक को धर दबोचा. बाद में युवक को उनलोगों ने नगर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर गृहस्वामी सीताराम चौधरी ने आरोपित युवक बरमसिया मुहल्ले के कुम्हारपाड़ा निवासी रविशंकर झा के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने आरोपित युवक को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 345/13 दर्ज किया गया है. देर रात में वह चोरी की नीयत से घर घुसा था. आवाज होने पर गृहस्वामी की नींद खुल गयी तभी देखा आरोपित छिप कर बैठा हुआ है.