17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे डीएवी देवघर के छात्र दीपक

संवाददाता, देवघर डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट 2014 में डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोल देवघर के छात्र दीपक कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्यस्तर पर सफलता प्राप्त की है. दिसंबर के पहले सप्ताह में जयपुर (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में शामिल होंगे. दीपक की सफलता से विद्यालय […]

संवाददाता, देवघर डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट 2014 में डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोल देवघर के छात्र दीपक कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्यस्तर पर सफलता प्राप्त की है. दिसंबर के पहले सप्ताह में जयपुर (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में शामिल होंगे. दीपक की सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश चंद्र शर्मा ने खेल शिक्षक प्रशांत चक्रवर्ती व आशुतोष कुमार की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. ज्ञात हो कि 13 से 15 नवंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड सहित बिहार व उत्तरी सिक्किम के सभी डीएवी विद्यालय के आयोजित कलस्टर स्तरीय टूर्नामेंट के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था. बाल विज्ञान कांग्रेस में मिला प्रशस्ति पत्रधनबाद में आयोजित राज्यस्तरीय साइंस बाल विज्ञान कांग्रेस में डीएवी भंडारकोला सातर के अंकुश व उसकी टीम ने मेडल व सर्टिफिकेट प्राप्त किया है. जलवायु और मौसम से संबंधित ‘माउफ्लांग’ (मेघालय) का विकास एवं व्याख्यान पर अंकुश व टीम ने प्रोजेक्ट बना कर सबों को चकित कर दिया. प्रोजेक्ट बनाने वाली टीम में अंकुश तिवारी, सौरभ कुमार दूबे, विश्वास रंजन, शिवानी कुमारी, शिखा श्रेया ने महत्वपूर्ण भूमिक निभायी. विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें