17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में मिली अनियमितता

करौं : जिला प्रशासन द्वारा गठित 13 सदस्यीय जांच टीम द्वारा शनिवार को प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण टीम के अलग-अलग सदस्यों ने किया. टीम द्वारा मनरेगा, इंदिरा आवास, विद्यालय, आंगनबाडी आदि की जांच की गयी. मौके पर डीडीसी शशि रंजन प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने बारा पंचायत पहुंचकर विभिन्न योजनाओं […]

करौं : जिला प्रशासन द्वारा गठित 13 सदस्यीय जांच टीम द्वारा शनिवार को प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण टीम के अलग-अलग सदस्यों ने किया. टीम द्वारा मनरेगा, इंदिरा आवास, विद्यालय, आंगनबाडी आदि की जांच की गयी.

मौके पर डीडीसी शशि रंजन प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने बारा पंचायत पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का सोशल ओडिट किया. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि नवनिर्मित पंचायत भवनों का उदघाटन जल्द कराया जाय ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

रोजगार व पंचायत सेवक पर नाराज

निरीक्षण के दौरान डीडीसी श्री प्रसाद ने पंचायत में चल रहे कार्यो की शिथिलता को लेकर पंचायत व रोजगार सेवक पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने स्वयं प्रस्ताव लिख कर संबंधित मुखिया से हस्ताक्षर करा रिपोर्ट तैयार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन पंचायत भवन में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है. वहां एइ जल्द से जल्द बिजली लगवाने का कार्य करें.

प्रज्ञा केंद्र से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. करौं में उन्होंने उपायुक्त के निर्देश पर राजा तालाब व आसनसोल तालाब की जांच की. मौके पर उन्होंने कहा कि तालाब निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. प्राक्कलन को देखकर संवेदक के विरुद्ध लिखा जायेगा.

टेकरा पंचायत में एसडीओ डीके सिंह, कसैया में डीपीएस शिवशंकर प्रसाद, बघनाडीह में सीओ विनय लाल, पाथरोल डीटीओ पंकज कुमार सिंह, सिरसा व्याख्यता मोहन मिश्र, गंजोबारी एपीओ विसंभर पटेल, बिरनगडिया पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील तिवारी, रानीडीह एपीओ असीम कुमार सिन्हा, सालतर में एइ राकेश राय, डिंडाकोली में व्याख्यता रणवीर सिंह, बदिया एपीओ शिव शंकर सिंह की टीम ने योजना स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर प्रमुख कुसुम देवी, उपप्रमुख नित्यानंद यादव, बीडीओ अनिल कुमार यादव, बीसीओ अजीत सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें