21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड नहीं तो मजदूरों का रूकेगा वेतन

सारठ: मनरेगा के तहत निबंधित मजदूरों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. इसलिए 30 अगस्त तक सभी मजदूरों का आधार कार्ड बनाया जाये नहीं तो सितंबर से मजदूरों का भुगतान नहीं हो पायेगा. यह बात बीडीओ अमित कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में आयोजित साप्ताहिक बैठक में प्रखंड कर्मियों को कही. बीडीओ ने […]

सारठ: मनरेगा के तहत निबंधित मजदूरों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. इसलिए 30 अगस्त तक सभी मजदूरों का आधार कार्ड बनाया जाये नहीं तो सितंबर से मजदूरों का भुगतान नहीं हो पायेगा. यह बात बीडीओ अमित कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में आयोजित साप्ताहिक बैठक में प्रखंड कर्मियों को कही.

बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायतों में कम एमआइएस लक्ष्य है उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा करें, अन्यथा दंड के लिए तैयार रहें. मनरेगा मजदूर, विभिन्न पेंशनधारी, सरकारी योजनाओं के लाभुक, डीलर, आंगनबाड़ी सेविका, सरकारी भुगतान पाने वाले सभी कर्मचारी व गैर कर्मचारी का आधार कार्ड तीव्र गति से बनाने की बात बीडीओ ने की.

मौके पर बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, बीएओ अशोक कुमार सिंह, बीपीओ सिबेस्टेयन हेंब्रम, सीआइ सुदीन मंडल, जेइ कार्यानंद शर्मा, अनायत अकरम, आदि मौजूद थे. आधार कार्ड के लिए सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में विशेष बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें