देवघर: ‘स्पर्श’ विशेष विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. ब्रेल लिपि लेखन एवं ब्रेल लिपि वाचन प्रतियोगिता के लिए लिंग के आधार पर लड़का व लड़की का दो वर्ग बनाया गया.
उसके बाद अध्ययन के आधार पर एबीसी तीन श्रेणियां बनायी गयी. प्रतियोगिता में सफल बच्चों में काजल कुमारी, ब्रह्मश्वेर कुमार, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार, रीषु कुमार, विकास कुमार, वासुदेव कुमार, रत्न कुमार, सुरेंद्र कुमार है.
कार्यक्रम का उदघाटन ज्वाइंट सेक्रेटरी पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और झारखंड सरकार के नोडल अधिकारी डॉ शिवाजी कुमार ने किया. मौके पर संजय उपाध्याय, विकास मंडल, अरूण कुमार सिंह, सुगंध नारायण, निरवाणी खलको, मनीष कुमार पांडे, दीपा कुमारी, निरंजन मंडल, हेमंत लाल, प्रमोद कुमार दास, गौरी देवी, रीता देवी, पप्पू ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित थे.