देवघर: एकादशी तिथि पर बाबा मंदिर में बुधवार गंगा स्नान कर जलार्पण करने आये भक्तों की काफी भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने अव्यवस्था के बीच काफी मशक्कत कर बाबा का जलार्पण करते देखे गये. निकास द्वार पर मौजूद पुलिस बल भी मूकदर्शक बने रहे.
इनकी मौजूदगी में निकास द्वार से भक्तों का प्रवेश जारी रहा. गर्भगृह में दोपहर तक जाम का माहौल बना रहा. इससे काफी संख्या में बुजुर्ग, बच्चे व महिला श्रद्धालु जलार्पण से वंचित रहे. काठ गेट से बाबा के गर्भ गृह तक छड़ी चलानेवाले का जलवा जारी रहा.
क्या कहते हैं भक्त
जहानाबाद से आये पारस कुमार सिंह ने मंदिर में पिटाई को लेकर मंदिर प्रबंधन बोर्ड व यहां की व्यवस्था को कोसा.