– 700 लोगों ने आवेदन जमा किया संवाददाता, देवघर वोटर लिस्ट में अपना नाम सूचीबद्ध कराने को लेकर लोग जागरूक जान पड़ते हैं. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव से पहले लोग अपना नाम सूची में दर्ज कराने के लिए कचहरी परिसर स्थित अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से फार्म सिक्स लेने के लिए होड़ मच गयी है. यही वजह है कि पिछले एक माह के दौरान शहरी मतदाताओं ने 3000 से अधिक फार्म सिक्स (06) लिए हैं. इस बीच निवार्चन आयोग की ओर से झारखंड में चुनाव की घोषणा कर दिये जाने के बाद फार्म जमा करने वालों की होड़ मच गयी है. लोग चुनाव से पहले हर हाल में अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराना चाहते हैं. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 700 से ज्यादा शहरवासियों ने अपना आवेदन (फार्म सिक्स) कार्यालय में जमा कर दिया है. जबकि रोजाना लोग आवेदन भरने से पहले पूछताछ के लिए पहुंच रहे हैं. बतातें चलें कि लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान बेलाबगान मुहल्ला स्थित भूमि संरक्षण कार्यालय में लगभग 500 से अधिक मतदाता सूची में नाम न रहने के कारण चुनाव में वोटिंग करने से वंचित रहे गये थे.
BREAKING NEWS
वोटर लिस्ट में नाम सूचीबद्ध के लिए शहरवासियों ने 3000 फार्म लिए
– 700 लोगों ने आवेदन जमा किया संवाददाता, देवघर वोटर लिस्ट में अपना नाम सूचीबद्ध कराने को लेकर लोग जागरूक जान पड़ते हैं. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव से पहले लोग अपना नाम सूची में दर्ज कराने के लिए कचहरी परिसर स्थित अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से फार्म सिक्स लेने के लिए होड़ मच गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement