देवघर: नगर थानांतर्गत रानीकोठी विलियम्स टाउन मुहल्ले में एक झुंड बना कर एक दर्जन से अधिक युवा शराब पी रहे थे. नशे में वे लोग धमाल भी मचा रहे थे. उस होकर गुजरने वाले लोगों को वे लोग फब्तियां कस कर परेशान भी कर रहे थे. किसी ने मोबाइल पर इसकी शिकायत नगर थाना प्रभारी को दी.
थाना प्रभारी के निर्देश पर नगर की गश्ती दल सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की गाड़ी देख अधिकांश युवा फरार हो गये.
इस दौरान पुलिस गश्ती दल ने एक युवक को दबोच लिया. खुद को उसने इंजीनियरिंग का छात्र बता कर अंग्रेजी में बहस शुरू कर दी. पूछताछ के लिये गश्ती दल ने उसे थाना लाया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बताते चलें कि लोगों द्वारा थाना प्रभारी को शाम ढलने के बाद बीएड कॉलेज में अड्डा बाजी लगने की सूचना दी गयी. अड्डे में वैसे युवाओं की जमघट की बात कही गयी है, जिसमें से अधिकांश गांजा, शराब व ब्राउन सुगर जैसे नशा भी करते हैं.