-निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ शनिवार को होगी बैठकमुख्य संवाददाता, देवघरविधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए देवघर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही सभी निर्वाचनिक कोषांगों को अपने दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दे दिया गया है. लोकसभा चुनाव की तरह इस बार विधानसभा चुनाव में भी जहां जहां 3-जी मोबाइल संपर्क वाला बूथ होगा, वैसे 20 से 25 बूथों पर वेब कास्टिंग होगी. इसकी सूची विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारियों से मांगी गयी है. नये मापदंड के अनुसार संवेदनशील मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची प्राप्त कर इसकी समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा जिले के सभी 10 प्रखंडों में पांच-पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाने के लिए भी समीक्षा के बाद निर्णय लिया जायेगा. विधानसभा क्षेत्रवार व प्रखंडवार वाहनों की आवश्यकता का आकलन किया जायेगा. इसके साथ ही सेक्टर प्लान तथा रूट चार्ट की समीक्षा कर इसे अंतिम रुप दिया जायेगा. समीक्षा के लिए आज होगी बैठक इसी क्रम में एक नवंबर को सभी निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में मुख्य रुप से मतदान केंद्रों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे. सेक्टर पदाधिकारियों की सूची प्राप्त की जायेगी तथा इनके दायित्वों के संदर्भ में भी जानकारी दी जायेगी.
BREAKING NEWS
विधानसभा चुनाव में भी होगी वेब कास्टिंग
-निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ शनिवार को होगी बैठकमुख्य संवाददाता, देवघरविधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए देवघर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही सभी निर्वाचनिक कोषांगों को अपने दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दे दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement