देवघर: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने देवघर कॉलेज में इग्नू सेंटर खोलने का ऑफर देवघर कॉलेज प्रशासन को दिया है. ऑफर मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन रेस में आ गया है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह ने कहा कि इग्नू ने एक्सटेंशन काउंटर खोलने का ऑफर दिया है. एवज में इग्नू को प्रस्ताव भेजा जाना है.
इसके लिए प्राध्यापकों व कॉलेज में चल रहे पाठ्यक्रम का पूर्ण ब्योरा मांगा गया है. कॉलेज के डॉ मनोज कुमार सिन्हा इस कार्य के लिए संयोजक बनाया गया है. गरमी छुट्टी की वजह से डेटा संग्रहण में विलंब हो रहा है.
इग्नू को पूर्ण ब्योरा के साथ प्रस्ताव भेजे जाने के बाद एक्सटेंशन सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. शुरुआत में बैचलर डिग्री के साथ-साथ मास कम्यूनिकेशन कोर्स शुरू किये जाने की संभावना है. एक्सटेंशन काउंटर खुलने से यहां के छात्रों को कोर्स करने में काफी सहूलियत होगी.