पालोजोरी: जिला स्तरीय जांच टीम ने सोमवार को पालोजोरी के 13 पंचायतों में निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया. जांच टीम में जिला स्तरीय पदाधिकारी डीडीसी, परिवहन पदाधिकारी, भू अजर्न पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, सहायक अभियंता आदि शामिल थ़े.
टीम द्वारा अलग-अलग मनरेगा, बीआरजीएफ, नन आइएपी, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, जनवितरण प्रणाली व योजनाओं की जांच की. जांच टीम में शामिल डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह प्रखंड मुख्यालय भी पहुंचे व बीडीओ मनोज कुमार से प्रखंड सह अंचल कर्मियों के आवासन की जानकारी ली़ इसके अलावे 13वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने व आधार कार्ड बनने की अद्यतन जानकारी भी ली़ साथ ही मॉनसून आगमन को लेकर सभी पंचायतों में सिंचाई कूप जल्द पूरा करने पर जोर दिया.
जांच टीम में डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह, एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंत, एसडीओ मधुपुर दिनेश कुमार सिंह, डीटीओ पंकज कुमार ंिसंह, राजेश प्रजापति, सुधीर कुमार दास, विश्ंबर पटेल, रणवीर सिंह, प्रो रामनंदन सिंह, सुनील तिवारी, असीम कुमार सिन्हा, रविशंकर सिंह, विनय कुमार लाल, वासुदेव तांती, रामदेव मंडल, के के चौधरी, निर्मल कुमार दत्ता, शंभु शरण सिंह, राकेश चंद्र राय, हरेकृष्ण महतो, जनार्दन चौधरी, राहुल माल्तो, विक्की रविश मुमरू, नित्यानंद सिंह, संतोष कुमार, राजेश मंडल आदि.