फोटो दिनकर के फोल्डर में छठ के नाम से-सूर्य भगवान के उगने से मिली राहत-व्रतियों ने धूम में सुखाया गेहूं -भक्तों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया कद्दू-भातसंवाददाता, देवघरचार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो गया. सोमवार को नहाय-खाय मनाया गया. इस दिन छठ व्रतियों ने नाखुन कटवाने के बाद प्रात: काल में स्नान कर सूर्य की आराधना की. इसके बाद पूजा-अर्चना कर अरवा भात, कद्दू की सब्जी व अन्य सामग्री ग्रहण किया. साथ ही भक्तों को प्रसाद स्वरूप कद्दू-भात खिलाया गया. मंगलवार को खरना होगा. इस दिन व्रती दिन भर उपवास पर रहेंगी और शाम में प्रसाद बनाया जायेगा. प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा.सोमवार को भगवान सूर्य की भी कृपा रही और दो दिन बाद दर्शन दिये. इससे छठव्रतियों ने राहत की सांस ली. सुबह होते ही अपने-अपने आंगन में गोबर लेपन किया. उसके उपरांत गेहूं सूखने दिया. दिन-भर छठव्रति गेहूं की सुरक्षा में आसपास ही रही. कई महिलाओं ने छठ गीत गाये. बच्चे-बूढ़े सभी पर्व की तैयारी में जुट गये हैं. पूरा शहर छठ पर्व के रंग में रंग गया है. घर-मुहल्ले में छठ माता के गीत बज रहे हैं.
BREAKING NEWS
नहाय-खाय के साथ छठ पर्व शुरू, खरना आज
फोटो दिनकर के फोल्डर में छठ के नाम से-सूर्य भगवान के उगने से मिली राहत-व्रतियों ने धूम में सुखाया गेहूं -भक्तों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया कद्दू-भातसंवाददाता, देवघरचार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो गया. सोमवार को नहाय-खाय मनाया गया. इस दिन छठ व्रतियों ने नाखुन कटवाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement