तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ शैलेश कुमार द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय टीम ने सोमवार को जसीडीह एवं दर्दमारा क्षेत्रों में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर आदि को हटाया. सीओ श्री कुमार ने बताया कि सीआइ मनोरंजन डे, राजस्व कर्मचारी प्रफुल्ल कमल राय, महेंद्र वर्मा, चौकीदर दीपक तुरी, राजेंद्र तुरी आदि को निर्देश देकर देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित सत्संग से लेकर जसीडीह तक विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनरों को हटवाया गया. वहीं जसीडीह से दर्दमारा तक लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर आदि को भी हटवाया गया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों को 48 घंटे में अपनी-अपनी पार्टी के लगे पोस्टर, बैनर आदि हटावा लेने की सलाह दी गयी थी. साथ ही गठित टीम ने भी अपने स्तर से पोस्टरों एवं बैनर आदि को हटाने में लगे हैं. सीओ ने कहा कि सोमवार शाम पांच बजे तक 48 घंटे पूरा हो जाता है. इसके बाद अगर कहीं भी जिस राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर आदि पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
गठित टीम ने हटाया राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ शैलेश कुमार द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय टीम ने सोमवार को जसीडीह एवं दर्दमारा क्षेत्रों में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर आदि को हटाया. सीओ श्री कुमार ने बताया कि सीआइ मनोरंजन डे, राजस्व कर्मचारी प्रफुल्ल कमल राय, महेंद्र वर्मा, चौकीदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement