– उपायुक्त को समय पर नहीं भेजी गयी रिपोर्टसंवाददाता, देवघरमोहनपुर में पिछले तीन वर्षों से जैप पांच का फायरिंग रेंज की जमीन की तलाश प्रशासन नहीं कर पायी है. त्रिकुट पहाड़ के समीप डीआरडीओ का सेंटर स्थापित होने से जैप का फायरिंग रेंज हटाने का निर्णय तीन वर्ष पूर्व लिया गया था. बावजूद प्रशासन नयी फायरिंग रेंज के लिए जमीन फाइनल नहीं कर पायी है. पूर्व से ही अंचल कार्यालय द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं दिये जाने के कारण मामला लटकता रहा है. पूर्व में सीमरजोर पहाड़ी व उसके बाद जोगिया पहाड़ी के पास फायरिंग रेंज की जमीन देखी गयी थी, लेकिन बाद में सिरसा नुनथर गांव में त्रिकुट पहाड़ के नीचे की जमीन का रिपोर्ट तैयार किया गया. लेकिन अब तक सिरसा नुनथर में जैप पांच को जमीन आवंटित नहीं की गयी है. बताया जाता है कि मोहनपुर अंचल कार्यालय ने समय पर रिपोर्ट ही उपायुक्त को नहीं भेजा. इस कारण सिरसा नुनथर में जैप को जमीन नहीं मिल पायी. नियमानुसार डीआरडीओ को फायरिंग रेंज के लिए फायरिंग बट भी तैयार करना है. लेकिन यह भी मामला लंबित पड़ा है. …………………’ फायरिंग रेंज की नयी जमीन अब तक जैप पांच को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस कारण फायरिंग बट भी नहीं बन पाया है. फिलहाल डीआरडीओ के समीप पुराने स्थान पर ही फायरिंग अभ्यास चल रहा है.- ब्रजमोहन पासवान, समादेष्टा, जैप पांच
BREAKING NEWS
तीन वर्षों फायरिंग रेंज की जमीन नहीं खोज पायी प्रशासन
– उपायुक्त को समय पर नहीं भेजी गयी रिपोर्टसंवाददाता, देवघरमोहनपुर में पिछले तीन वर्षों से जैप पांच का फायरिंग रेंज की जमीन की तलाश प्रशासन नहीं कर पायी है. त्रिकुट पहाड़ के समीप डीआरडीओ का सेंटर स्थापित होने से जैप का फायरिंग रेंज हटाने का निर्णय तीन वर्ष पूर्व लिया गया था. बावजूद प्रशासन नयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement