17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी मशीन से होगी घाटों की सफाई, रोशनी का होगा पुख्ता इंतजाम

– छठ घाटों के अलावा आसपास से होगा कूड़ा-कचरा का उठाव- नियमित सहित अनुबंध कर्मचारी जुटेंगे सफाई में- माथा बांध, बड़का तालाब आदि घाटों पर होगी जेसीबी मशीनों से साफ-सफाई- जगह-जगह होगा चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव- छठ घाट एवं मार्ग में होगा रोशनी का पुख्ता इंतजाम संवाददाता, देवघरदेवघर सहित जसीडीह, रोहिणी के घाटों […]

– छठ घाटों के अलावा आसपास से होगा कूड़ा-कचरा का उठाव- नियमित सहित अनुबंध कर्मचारी जुटेंगे सफाई में- माथा बांध, बड़का तालाब आदि घाटों पर होगी जेसीबी मशीनों से साफ-सफाई- जगह-जगह होगा चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव- छठ घाट एवं मार्ग में होगा रोशनी का पुख्ता इंतजाम संवाददाता, देवघरदेवघर सहित जसीडीह, रोहिणी के घाटों पर छठ व्रतियों व अर्घ्य देने वालों को पूजा में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. देवघर नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए पुरजोर प्रयास शुरू कर दिया है. माथा बांध तालाब देवघर सहित बड़का बांध तालाब रोहिणी में छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए जेसीबी मशीन लगाया जायेगा. इसके अलावा शिवगंगा, डढ़वा, नंदन पहाड़ घाटों की साफ-सफाई पर विशेष फोकस होगा. घाटों की साफ-सफाई के लिए देवघर नगर निगम के सफाई कर्मचारी जुटे रहेंगे. घाटों व आसपास के हिस्सों से कूड़ा-कचरा उठाव के साथ-साथ चूना-ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया जायेगा. छठ घाट एवं मार्ग में रोशनी का भी पुख्ता बंदोबस्त किया जायेगा. स्थायी स्ट्रीट लाइट के अलावा आवश्यकता अनुसार जगह-जगह हैलोजन, सीएफएल आदि लगाये जायेंगे. हालांकि देवघर नगर निगम के सीइओ पूर्व में भी कह चुके हैं कि घाटों की साफ-सफाई के लिए आवश्यकता अनुसार जेसीबी मशीन एवं सफाई कर्मचारी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें