देवघर : नाबालिग नौकरानी से यौन शोषण मामले के काराधीन आरोपित व निलंबित दारोगा राधेश्याम दास से आइओ जेल में पूछताछ करेंगी. यह पूछताछ करने का आदेश सीजेएम कोर्ट में आइओ प्रफुल्लित कुजूर द्वारा दाखिल आवेदन के आलोक में दिया गया है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में दारोगा राधेश्याम दास की ओर से जमानत का आवेदन दिया गया है. जिसमें केस डायरी की मांग की गयी है. केस डायरी में आरोपित का बयान दर्ज करने के लिए पूछताछ आवश्यक कहते हुए आवेदन दिया था. जिसे स्वीकृत कर लिया गया है.
इन्हें महिला थाना कांड संख्या 201/13 का आरोपित बनाया गया है. इन पर इनके ही घर में रखी नौकरानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. ये जरमुंडी थाना में थाना प्रभारी थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया है.