17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर ढंग से होगा टिकट बंटवारे का निष्पादन : सीपी सिंह

फोटो : अमरनाथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम से- देवघर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में सीपी सिंह ने दी जानकारी संवाददाता, देवघरभाजपा में टिकटार्थियों की भीड़ पार्टी की लोकप्रियता का नतीजा है. अगर टिकट लेने वालों की कतार पार्टी में लगी हुई है तो अच्छी बात है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व […]

फोटो : अमरनाथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम से- देवघर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में सीपी सिंह ने दी जानकारी संवाददाता, देवघरभाजपा में टिकटार्थियों की भीड़ पार्टी की लोकप्रियता का नतीजा है. अगर टिकट लेने वालों की कतार पार्टी में लगी हुई है तो अच्छी बात है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्पीकर सीपी सिंह ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टिकटार्थियों की अधिक संख्या को लेकर पार्टी मुंह बंद जरूर रखी है, लेकिन आंख व कान खोलकर काम कर रही है. बेहतर ढंग से टिकट बंटवारे का निष्पादन पार्टी करेगी. टिकट जिसे मिलेगा उनके साथ सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे. भाजपा राज्य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. कम सीटों की संख्या वाले राज्य हरियाणा के तर्ज झारखंड में भी पार्टी बहुमत प्राप्त करेगी. महाराष्ट्र व हरियाणा की जीत ने झारखंड के कार्यकर्ताओं में जोश भरा है. केंद्र से राज्य तक भाजपा की जीत जारी है, अब झारखंड की बारी है. चूंकि झारखंड 14 वर्ष से खंडित जनादेश का दंश झेल रही है. जनता मन बना चुकी है कि भाजपा ही स्थायी सरकार दे सकती है. श्री सिंह ने कहा कि बिहार के तर्ज पर में यूपीए का महागंठबंधन झारखंड में महाठगबंधन है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की सरकार देश में सबसे भ्रष्टतम सरकार है. अवैध उत्खन्न व घोषणाओं की यह सरकार है. सवा साल में चार मंत्री बदल गये. मौके पर जिला प्रवक्ता पंकज सिंह भदौरिया, महागामा विधानसभा के भाजपा नेता एनके सिन्हा, जरमुंडी विधानसभा के भाजपा नेता चंद्रशेखर व प्रमोद यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें