17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक देवघर प्रमुख सुनिता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान बीडीओ सह समिति के सचिव रजनीश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों से आये पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यों की […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक देवघर प्रमुख सुनिता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान बीडीओ सह समिति के सचिव रजनीश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों से आये पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यों की समीक्षा की. वहीं जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर जहां-जहां उपस्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम नहीं है या किसी कारणवश खाली है वहां जल्द एएनएम की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश जसीडीह सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. जबकि देवघर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मानिकपुर मुखिया संजय कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में जिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं उसके खिलाफ डीसी को लिखा जाय. इसके बाद समिति ने निर्णय लेकर वैसे पदाधिकारियों के बारे में डीसी को लिखित देकर अवगत कराया जायेगा. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि समिति की बैठक में जो निर्णय लिया जायेगा उस पर अमल किया जायेगा. बैठक में देवघर प्रखंड उपप्रमुख मीना देवी, ग्वाल बदिया पंचायत के मुखिया सबीता देवी, पिछड़ीबाद पंचायत के मुखिया मालती देवी, कई वार्ड सदस्यों सहित सीएचसी जसीडीह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश कुमार मिश्रा, शालीनी साहु, विनोद कुमार, बीपीओ रमेश झा, मनरेगा के मंजू कुमारी, सीआइ मनोरंजन डे, कुंडा थाना के पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें