देवघर: एसडीजेएम देवघर मनीष रंजन की अदालत में जसीडीह थाना कांड संख्या 124/13 में आइओ ने काराधीन आरोपित सुधीर कुमार के नारको टेस्ट कराने संबंधी आवेदन दिया है. कहा है कि मामले के खुलसा के लिए आरोपित का नारको टेस्ट कराने की जरूरत है.
इसकी अनुमति दी जाये. अदालत में इस आवेदन के आलोक में अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस सुनने के लिए 26 जून का डेट तय किया गया है. इस निर्धारित तिथि को दोनों पक्षों की बहस अगर हो जाती है, तो न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया जा सकता है.
वैसे काराधीन सुधीर कुमार की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए वकील नहीं रखा गया है. इस मामले में पुलिस लाइन में रहनेवाले आरक्षी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इन्हें पुलिस रिमांड पर भी लिया गया था, पर किसी प्रकार का राज नहीं खोलवा सकी है. मामला रहस्यमय बना हुआ है. मालूम हो कि पुलिस लाइन की दो छात्रओं रश्मि व रोशनी ( बदला हुआ नाम) की रेप व हत्या कर दी गयी है.