देवघर: प्रभात खबर देवघर के स्वर्णवर्षा ऑफर लक्की ड्रा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गौशाला मैदान में लक्की ड्रा कराया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार के विजेता पाथरोल के प्रह्वाद प्रसाद मोदी, द्वितीय पुरस्कार के विजेता जसीडीह छोटा धोबाना के अशोक ठाकुर तथा तृतीय पुरस्कार के विजेता रघुनाथ रोड के अर्णव आर्या व कल्याणपुर के धर्मेद्र कुमार बने.
प्रथम पुरस्कार सोने की चेन, द्वितीय पुरस्कार तीन ग्राम सोने का सिक्का तथा तृतीय पुरस्कार के दो विजेताओं को दो-दो ग्राम सोने का सिक्का प्रदान किया जायेगा.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान राकेश बंसल व उनकी पत्नी मेघना बसंल ने पहले व दूसरे पुरस्कार के लिए लक्की ड्रा निकाला. जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनुमंडलाधिकारी जय ज्योति सामंता ने तृतीय सहित चतुर्थ पुरस्कार के लिए 10 लोगों का ड्रा निकाला, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने पांचवें पुरस्कार के लिए 22 लोगों का जबकि गौशाला समिति के रमेश बाजला ने छठे पुरस्कार के लिए 24 लोगों के नाम का ड्रा निकाल कर विजेताओं के नामों की घोषणा की. इसके अलावा प्रभात खबर परिवार के सदस्यों ने सातवें पुरस्कार के लिए 98 लोगों का ड्रा निकाला.