10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर भूमि घोटाला: आरएन राम व एसएस चौधरी सहित 71 पर चाजर्शीट दायर

देवघर: देवघर के बहुचर्चित भूमि घोटाले में सीबीआइ धनबाद ने चाजर्शीट दायर कर दिया है. दायर चाजर्शीट में अधिकारी व सरकारी कर्मचारी सहित 71 लोगों के नाम शामिल हैं. 826 एकड़ जमीन घोटाले में सीबीआइ ने पूर्व एसडीओ राम नारायण राम, देवघर के तत्कालीन सीओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी, तत्कालीन अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा, तत्कालीन भूमि […]

देवघर: देवघर के बहुचर्चित भूमि घोटाले में सीबीआइ धनबाद ने चाजर्शीट दायर कर दिया है. दायर चाजर्शीट में अधिकारी व सरकारी कर्मचारी सहित 71 लोगों के नाम शामिल हैं.

826 एकड़ जमीन घोटाले में सीबीआइ ने पूर्व एसडीओ राम नारायण राम, देवघर के तत्कालीन सीओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी, तत्कालीन अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा, तत्कालीन भूमि सुधार उपसमाहर्ता भोगेंद्र ठाकुर, मोहनपुर के तत्कालीन सीओ वीरेंद्र कुमार राय, अधिकारी नवीन किशोर सुवर्णा, आरके मधेशिया, ध्रुव नारायण परिहस्त, देवनारायण परिहस्त, महेश्वरी देवी, सुनील खवाड़े, कन्हैया झा, राजेश कुमार श्रृंगारी सहित 71 लोगों को अभियुक्त बनाया है. सीबीआइ ने चाजर्शीट में इतने बड़े जमीन घोटाले का सूत्रधार ध्रुव नारायण परिहस्त और उसके पिता देव नारायण परिहस्त को करार दिया है.

एक हजार करोड़ का है यह भूमि घोटाला : झारखंड के सबसे बड़े भूमि घोटाले का खुलासा वर्ष 2010-2011 में तत्कालीन डीसी मस्तराम मीणा ने किया. विभिन्न स्रोतों से मिली शिकायत के आधार पर तत्कालीन डीसी श्री मीणा ने जमीन घोटाले की शिकायत की जांच के लिए कमेटी बनायी. कमेटी को जांच में बड़ा मामला मिला. तकरीबन एक हजार करोड़ के भूमि घोटाले का भंडाफोड़ हुआ. इस घोटाले में सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने 2000 से 2011 के बीच 826 एकड़ सरकारी और निजी भू-खंड बेच दिये थे.

19 जून 2012 को सीबीआइ ने केस किया था टेक ओवर

भूमि घोटाले की जांच पहले निगरानी ने संभाली. छह दिसंबर 2011 को तत्कालीन सीएम अजरुन मुंडा ने सबसे बड़े जमीन घोटाले की सीबीआइ जांच की अनुशंसा की. 19 जून 2012 को देवघर जमीन घोटाले में सीबीआइ ने दो प्राथमिकी क्रमश: आरसी 15/12(डी) में 26 व केस नंबर 16ए/12(डी) में कुल 38 लोगों को आरोपी बनाया था. इसमें अभिलेखागार में छेड़छाड़ कर फरजी तरीके से जमीन बेचने और अभिलेखागार से कागजात चुराकर जलाने के मामले में सीबीआइ ने ये दोनों मामले दर्ज किये थे.

दायर चाजर्शीट में नौ नये नाम जुड़े

सीबीआइ ने जो चाजर्शीट सौंपा है. इसमें नौ नये लोगों के नाम जोड़े गये हैं. 16 आरोपी ऐसे आरोपित हैं जिनके खिलाफ दोनों मामले में चाजर्शीट सौंपा गया है. इनमें से अधिकांश नाम गैर सरकारी व्यक्तियों के हैं.

ध्रुव परिहस्त व उसके पिता देव नारायण घोटाले के सूत्रधार

धनबाद सीबीआइ ने दायर किया चाजर्शीट

एक हजार करोड़ का है भूमि घोटाला

826 एकड़ सरकारी जमीन की खरीद-ब्रिकी

19 जून 2012 को सीबीआइ ने दर्ज किया केस

भू-माफियाओं से सांठगांठ कर सरकारी कर्मियों ने जला दिया था अभिलेखागार का रिकार्ड

अभिलेखागार पदाधिकारी मिथिलेश झा व जिला भू अजर्न पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर के नाम भी हैं

कई अवर निबंधक भी बने हैं आरोपित

देवघर भूमि घोटाले में कोर्ट में चाजर्शीट दायर कर दिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब आगे की कार्रवाई होगी. अभिलेखागार चोरी कांड की जांच चल रही है. संभवत: अगले एक-दो माह में इस मामले में भी चाजर्शीट सौंप दिया जायेगा. -पीके मजी, एसपी, सीबीआइ धनबाद

चाजर्शीट में हैं इन लोगों के नाम

15/12(डी) और आरसी 16ए/12(डी) की जांच के बाद इन लोगों पर दायर चाजर्शीट

1. पंचकौड़ी सिंह, 2. शिवजी पासवान, 3. राम पुकार राय, 4. तत्कालीन अभिलेखागार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा, 5. कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, 6. ज्योतिंद्र पोद्दार, 7. अमल कुमार बराई, 8. तत्कालीन सीओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी, 9. रूपलाल मांझी, 10. तत्कालीन भू-अजर्न पदाधिकारी- भोगेंद्र ठाकुर, 11. ध्रुवनारायण परिहस्त, 12. देवनारायण परिहस्त, 13. सुनील खवाड़े, 14. नरेश मांझी, 15. राम कुमार मधेशिया, 16. नरेश मांझी

केस संख्या आरसी 15/12(डी) की चाजर्शीट में हैं जिनके नाम

1. सुनील पोद्दार, 2. ब्रrादेव केशरी, 3. माणिक सिंह, 4. देवेंद्र सिंह, 5. सुखदेव नारायण कुंजीलवार, 6. कपिल देव प्रसाद वर्णवाल, 7. राजेंद्र कामत, 8. देवकी देवी, 9. जय प्रकाश लाल, 10. धीरेंद्र कुमार, 11. अमरकांत झा, 12. दिलीप कुमार गुप्ता, 13. मणिभूषण प्रसाद (मृत).

केस संख्या आरसी 16ए/12 (डी) की चाजर्शीट में ये नाम हैं शामिल

1. नवीन किशोर सुवर्णा, 2. तत्कालीन एसडीओ राम नारायण राम, 3. तत्कालीन सीओ वीरेंद्र राय, 4. ललन मेहरा, 5. विष्णुदेव प्रसाद राय, 6. दिनेश कुमार मिश्र, 7. मधुसुदन झा, 8. सुनील कुमार झा, 9. कमल कुमार गुप्ता, 10. कुलदीप दत्त द्वारी(मृत), 11. राजेश रंजन, 12. कन्हैया झा, 13. राजेश कुमार श्रृंगारी, 14. शशि शेखर, 15. सुप्री रयान, 16. अमीन रजक (मृत), 17. तरण राय(मृत), 18. सुखदेव नारायण कुंजीलवार, 19. जामुन मिर्धा, 20. लालू मिर्धा, 21. जय प्रकाश लाल, 22. श्याम किशोर चौधरी(मृत), 23. किशनदेव दास, 24. जीतेंद्र कुमार सिंह, 25. संजय कुमार लाल, 26. उमाकांत झा, 27. वीरेंद्र भारद्वाज़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें